
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को दुर्गा नवमी पर सागर की सबसे चर्चित सुरखी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने अपने समर्थकों के साथ राहतगढ़ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने गोविंद सिंह राजपूत के साथ उनकी पत्नी और बेटे आकाश राजपूत पहुंचे, जहां उन्होंने राहतगढ़ में रिटर्निग अधिकारी अशोक सेन के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। सागर में पहले दिन शैलेंद्र जैन और खुरई में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
पिछली बार से इस बार ज्यादा होगा जीत का अंतर
नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा की सुरखी की जनता नहीं, सुरखी एक परिवार है, परिवार का आशीर्वाद हमेशा रहा है। इस बार भी रहेगा, गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जितनी मतों से पिछली बार जीत हुई थी, सुर्खी की जनता उससे अधिक मतों से जिताने के लिए इस बार आतुर है। परिवार के लोगों से निवेदन है कि काम किए हैं, सुख-दुख में खड़ा रहा हूं, सुरखी विधानसभा को हमेशा विकसित करूंगा। विधानसभा के लिए हर पल खड़ा हूं, हर पल मेहनत करता रहूंगा।
प्रदेश में सरकार बनाने का कमलनाथ दिन में देख रहे सपना- गोविंद सिंह राजपूत
कमलनाथ के मध्य प्रदेश में सरकार बनाने वाले बयान पर भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से प्रदेश में बनेगी, मध्य प्रदेश की जनता सरकार बनाने के लिए तैयार है, वहीं मध्य प्रदेश में डेढ़ सौ से अधिक सीटें आएगी। सीएम के चेहरे को लेकर कहा कि मोदी जी की स्वीकारता पूरे देश में है, यहां डबल इंजन की सरकार है।