कांग्रेस और सपा
लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्योंं के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन इंडिया की एकता में गहरी दरार पड़ गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर सहमति के बावजूद कांग्रेस ने सपा से किनारा कर लिया। पार्टी ने रविवार को जिन 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे उनमें सपा की जीती हुई सीट भी शामिल है। इससे नाराज सपा ने नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद अब तीन दर्जन उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले कमलनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच हुई बातचीत में सपा को छह सीटें देने पर सहमति बनी थी। हालांकि सहमति के बावजूद रविवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची में सपा की जीती हुई सीट बिजावर ही नहीं बल्कि भांडेर, कटंगी, राजनगर से भी उम्मीदवार उतार दिए। जबकि बातचीत में इन सीटों को सपा को देने का फैसला हुआ था।
सबक सिखाने के मूड में सपा
कांग्रेस की वादाखिलाफी से नाराज सपा ने अब कम से कम तीन दर्जन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बनाया है। इस क्रम में पार्टी ने रविवार को ही नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे। इनमें से चार सीटें ऐसी हैं जिस पर कांग्रेस भी उम्मीदवार उतार चुकी है।