Mp Election 2023:cm शिवराज राजगढ़ में बोले- कांग्रेस जन हितैषी योजनाओं को बंद करने का काम करती है – Mp Election 2023 Cm Shivraj Says In Rajgarh Congress Works To Stop Public Welfare Schemes

MP Election 2023 CM Shivraj says in Rajgarh Congress works to stop public welfare schemes

सीएम शिवराज सहित अन्य बीजेपी नेता

राजगढ़ की सारंगपुर विधानसभा के उदनखेड़ी नगर में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों मामा जी ने आपका हमेशा ख्याल रखा है और आगे भी रखा जाएगा मैंने बहन को सशक्त बनाने के लिए योजना चलाई। लेकिन कांग्रेसियों को यह अच्छा नहीं लगता।

सीएम शिवराज ने कहा, कमलनाथ की 18 महीना की सरकार में कई जन हितैषी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। अगर गलती से कांग्रेस की सरकार बन गई तो सबसे पहले मामा जी द्वारा चलाई गई जन हितैषी योजनाओं को बंद करेंगे। इसलिए मैं आपसे शीश झुकाकर आशीष मांगता हूं कि 17 नवंबर को सारंगपुर से गौतम टेटवाल को जीताकर विधानसभा में भेजें।

वहीं, सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के उदनखेड़ी में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसमूह से पूछा कि बताओ मैंने कैसी सरकार चलाई। आम जनता के जनहित में काम किया या नहीं।दोबारा भाजपा की सरकार बनना चाहिए या नहीं, अगर आप चाहते हो कि दोबारा भाजपा की सरकार बने तो यहां से गौतम टेटवाल को जिताकर भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!