सीएम शिवराज सहित अन्य बीजेपी नेता
राजगढ़ की सारंगपुर विधानसभा के उदनखेड़ी नगर में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों मामा जी ने आपका हमेशा ख्याल रखा है और आगे भी रखा जाएगा मैंने बहन को सशक्त बनाने के लिए योजना चलाई। लेकिन कांग्रेसियों को यह अच्छा नहीं लगता।
सीएम शिवराज ने कहा, कमलनाथ की 18 महीना की सरकार में कई जन हितैषी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। अगर गलती से कांग्रेस की सरकार बन गई तो सबसे पहले मामा जी द्वारा चलाई गई जन हितैषी योजनाओं को बंद करेंगे। इसलिए मैं आपसे शीश झुकाकर आशीष मांगता हूं कि 17 नवंबर को सारंगपुर से गौतम टेटवाल को जीताकर विधानसभा में भेजें।
वहीं, सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के उदनखेड़ी में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसमूह से पूछा कि बताओ मैंने कैसी सरकार चलाई। आम जनता के जनहित में काम किया या नहीं।दोबारा भाजपा की सरकार बनना चाहिए या नहीं, अगर आप चाहते हो कि दोबारा भाजपा की सरकार बने तो यहां से गौतम टेटवाल को जिताकर भेजें।