सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने टिमरनी–नर्मदापुरम–करेली मार्ग को फोरलेन करने की उठाई मांग

सौजन्य संसद टी वी

नर्मदापुरम–नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  दर्शन सिंह चौधरी ने क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं, लगातार बढ़ते यातायात दबाव और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिमरनी–नर्मदापुरम–बाबई–सोहागपुर–पिपरिया–गाडरवाड़ा–करेली मार्ग को फोरलेन किए जाने की मांग लोकसभा सदन में प्रमुखता से उठाई।


सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत यह विषय उठाते हुए कहा कि यह मार्ग न केवल नर्मदापुरम और नरसिंहपुर जिलों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, बल्कि औद्योगिक, कृषि एवं व्यापारिक दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान में इस मार्ग पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ चुका है, जिसके चलते दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। फोरलेन सड़क बनने से जहां सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, वहीं यात्रा समय में भी कमी आएगी।


इसके साथ ही सांसद चौधरी ने किसानों के हित में एक नई पहल का सुझाव देते हुए “खेत सड़क योजना” प्रारंभ किए जाने का विनम्र आग्रह भी लोकसभा में किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक किसान के खेत को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने की योजना लागू की जाए, ताकि किसानों को आवागमन में सुविधा मिल सके और कृषि उपज के परिवहन में तेजी आए।


सांसद ने कहा कि खेतों से मंडियों और बाजारों तक बेहतर सड़क संपर्क मिलने से किसानों की लागत घटेगी, समय की बचत होगी और उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त मजबूती मिलेगी।


लोकसभा में उठाए गए इन मुद्दों को क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग बताते हुए सांसद  दर्शन सिंह चौधरी ने केंद्र सरकार से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!