Mp Crime: एएसआई ने पत्नी और साली की चाकू से गोदकर की हत्या, राजधानी के ऐशबाग इलाके में सनसनीखेज वारदात

ASI stabbed his wife and sister-in-law to death In Bhopal

पत्नी और साली की चाकू से गोदकर की हत्या

ऐशबाग इलाके में आज सुबह एक एएसआई ने अपनी पत्नी और साली की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई मौके से फरार हो गया हैI उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था।

बताया जा रहा है कि आरोपी सुबह बातचीत के लिए पहुंचा था, लेकिन उनके बीच फिर से विवाद हो गया। जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि एएसआई योगेश मरावी मंडला जिले में पदस्थ है।

उसकी शादी विनीता मरावी से हुई थी। शादी के बाद हो रहे झगड़ों के कारण विनीता पांच साल पहले पति को छोड़कर अपने मायके में भोपाल आ गई थी। भोपाल में वह अपनी बहन के साथ ऐशबाग में रहती थी। मरावी 15 दिन से अपनी ड्यूटी से गायब था।

आज सुबह पत्नी को बुलाने आया था एएसआई

आज सुबह एएसआई पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा तथा पुरानी बातों को भूलाकर साथ रहने को कहा। इसी दौरान उसकी साली भी वहां पर आ गई। दोनों बहनों ने मरावी का विरोध किया। इस पर गुस्साएं मरावी ने पत्नी विनीता पर चाकू से वार कियाI बहन बचाने आई तो उसको भी लहुलूहान कर दिया। घटना के बाद वह मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते ही दोनों की मौत हो गई थीI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!