MP Board Result 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 16 लाख छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। एमपी बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड की तरफ से किसी भी दिन नतीजों की तारीख और समय का आधिकारिक एलान हो सकता है। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक किया गया। वहीं, 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी। बोर्ड ने पिछले साल (2024) में 24 अप्रैल को कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया था।
MP Board Result: मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं परिणाम
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, मूल्यांकन कार्य 20 अप्रैल तक पूरा हो चुका है और परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। गौरतलब है कि इस सत्र में दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 12वीं क्लास में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वहीं 10वीं कक्षा में 953777 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था।