मध्यप्रदेश में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं का लंबे समय से बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार आज खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज यानी छह मई को घोषित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से पोस्ट किया गया कि हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम छह मई को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा जारी किया जाएगा।
16.60 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल
मध्यप्रदेश बोर्ड ने 2024-25 सेशन के 10वीं बोर्ड का एग्जाम 27 फरवरी से 19 मार्च तक लिया था। जबकि 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुआ था। मैट्रिक और इंटर, दोनों परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इनमें से 7,06,475 स्टूडेंट्स 12वीं के जबकि 10वीं के 9,53,777 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था।
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 64.49 प्रतिशत, जबकि 10वीं बोर्ड में 58.10 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की थी। ये आंकड़े 2023 के मुकाबले थोड़े बेहतर थे। तब पास प्रतिशत क्रमशः 55.10 प्रतिशत और 55.28 प्रतिशत रहा था। अब इस बार देखना होगा कि एमपी बोर्ड परीक्षा में कितने छात्र उत्तीर्ण होते हैं।