
देवास ज़िले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के कराड़िया परी गांव में शनिवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां 13 वर्षीय छात्र वेदांश सिंह झाला का शव गांव में खड़ी एक हार्वेस्टर मशीन के नीचे मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को और भयावह बना दिया। वेदांश के चेहरे, गले और हाथों पर धारदार हथियार से 17 वार के निशान मिले। इससे साफ है कि उसकी बेहद बेरहमी से हत्या की गई।
घटना क्रम
शाम को वेदांश घर में गणेश पूजा करने के बाद गांव के सार्वजनिक पंडाल गया था।
देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की।
इसी दौरान उसका शव हार्वेस्टर के नीचे मिला।
सूचना पर एसडीओपी दीपा मांडवे, थाना प्रभारी आशीष राजपूत और एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
परिजनों का आक्रोश
रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम समय पर नहीं होने से ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने अस्पताल परिसर में धरना देकर बीएमओ को हटाने की मांग की।
पीड़ित परिवार
वेदांश सातवीं कक्षा का छात्र था।
परिवार का इकलौता बेटा था।
बड़ी बहन और माता-पिता गहरे सदमे में हैं।
जांच की दिशा
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। फिलहाल हत्या की वजह और आरोपियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।
इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग की है।