टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने Moto G24 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग को शेयर किया है। यह स्मार्टफोन ग्रीन, पिंक और ब्लैक कलर्स में दिख रहा है। इसके डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में होल-पंच कटआउट है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरा कैमरा और LED फ्लैश दिख रहा है। इसमें दायीं साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं। इस टिप्सटर ने बताया है कि Moto G24 के 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का यूरोप में प्राइस लगभग 169 यूरो होगा।
डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चल सकता है। इसमें 6.56 इंच LCD HD+ (720×1,612 पिक्सल) डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 SoC 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में f/2.4 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/1.8 अपार्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 mm हेडफोन जैक, Wi-Fi और ब्लूटूथ हो सकते हैं। इसके अलावा एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास, एक्सेलरोमीटर और गायरोस्कोप सेंसर मिल सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 20 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसका साइज 163 x 75 x 7.99 mm और वजन लगभग 180 ग्राम का हो सकता है। हाल ही में मोटोरोला ने Edge 40 Neo 5G को लॉन्च किया था। नई Edge सीरीज के इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7030 SoC दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 68 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट का देश में प्राइस 23,999 रुपये और 12 GB RAM + 256 GB का 25,999 रुपये है। इसे Black Beauty, Caneel Bay और Soothing Sea कलर्स में खरीदा जा सकता है।