ग्वालियर लोकायुक्त ने रिश्वत खोर बाबू के लिए अपना जाल बिछाया और पहले वॉयस रिकॉर्ड कराई, जिसकी ठोस पुष्टि होने के बाद मंगलवार को फरियादी गोविंद त्यागी के लिए लोकायुक्त पुलिस ने केमिकल लगे हुए चार हजार रुपये दिए। उसके बाद फरियादी उन पैसों को लेकर के सूचना के अधिकारी की जानकारी लेने पहुंचा और जो कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रहा था। उसको वह राशि थमा दी। इसके बाद तुरंत ही लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत खोर बाबू रामवली रावत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त की टीम के प्रभारी रामनिवास नरवरिया का कहना है कि फरियादी सैंथरा निवाशी गोविंद त्यागी के द्वारा अपनी पंचायत की जानकारी मांगी गई थी। जिसके एवज में पांच हजार रुपये की मांग की गई। इस पर फरियादी ने लोकायुक्त ग्वालियर को 30 मई को शिकायत की इस पर कार्रवाई करते हुए आज पोरसा जनपद में पदस्त कर्मचारी रामबली रावत को चार हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।