Morena News : लोकायुक्त टीम ने बाबू को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

जिले के पोरसा जनपद पंचायत में पदस्थ रामबली रावत को लोकायुक्त की टीम ने चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। रामजीलाल सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी देने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

पोरसा जनपद के सैंथरा गांव निवाशी गोविंद त्यागी ने अपनी पंचायत के निर्माण कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत जनपद पंचायत पोरसा से मांगी थी। यही वजह है 23 दिसंबर 2024 को फरियादी गोविंद त्यागी ने जनपद में सूचना के अधिकार का आवेदन पोरसा जनपद में लगाया, लेकिन रिकॉर्ड शाखा प्रभारी रामबली रावत जानकारी नहीं दे रहे हैं। उनके द्वारा इस जानकारी को देने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत देने से पहले फरियादी ने मामले की शिकायत 30 मई को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की।

ग्वालियर लोकायुक्त ने रिश्वत खोर बाबू के लिए अपना जाल बिछाया और पहले वॉयस रिकॉर्ड कराई, जिसकी ठोस पुष्टि होने के बाद मंगलवार को फरियादी गोविंद त्यागी के लिए लोकायुक्त पुलिस ने केमिकल लगे हुए चार हजार रुपये दिए। उसके बाद फरियादी उन पैसों को लेकर के सूचना के अधिकारी की जानकारी लेने पहुंचा और जो कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रहा था। उसको वह राशि थमा दी। इसके बाद तुरंत ही लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत खोर बाबू रामवली रावत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त की टीम के प्रभारी रामनिवास नरवरिया का कहना है कि फरियादी सैंथरा निवाशी गोविंद त्यागी के द्वारा अपनी पंचायत की जानकारी मांगी गई थी। जिसके एवज में पांच हजार रुपये की मांग की गई। इस पर फरियादी ने लोकायुक्त ग्वालियर को 30 मई को शिकायत की इस पर कार्रवाई करते हुए आज पोरसा जनपद में पदस्त कर्मचारी रामबली रावत को चार हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!