सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह 9.30 बजे जोधपुर से यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही अशोक ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 14 पी ए 0455 उज्जैन के भैरवगढ़ बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे के समय बस में करीब 35 यात्री सवार थे। इस घटना में लगभग 12 यात्रियों को चोंट आई हैं। घायलों का उपचार चरक चिकित्सालय में किया जा रहा है। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि बस के ओवर लोडिंग की जांच भी की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर उचित कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि बाइक सवार के अचानक सामने आने पर उसे बचाने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
ग्रामीण और राहगीरों ने मदद कर घायलों को भेजा अस्पताल
बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी लगते ही भैरवगढ़ थाना पुलिस तुरंत घटना स्थल पर तक पहुंच गई थी, लेकिन इसके पहले ही ग्रामवासियों और राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाल लिया था। यही कारण था कि घायलों को तुरंत उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा सका।