Gwalior News : मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा (fraud) सामने आया है। योजना की हितग्राही ने ग्वालियर (Gwalior) SP से फर्जीवाड़े से जुड़ी शिकायत की है। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) से मामले पर संज्ञान लेकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

बैंक में पूछताछ करने पर हुए चौंकाने वाले खुलासे
दरअसल, ग्वालियर के हनुमान नगर में रहने वाली लक्ष्मी वर्मा लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही है। लंबे समय से पात्र होने के बावजूद योजना की राशि उसके खाते में नहीं आ रही थी। आज मंगलवार को उन्होंने बैंक में जानकारी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिस खाते में योजना की राशि आ रही थी, वह उनका न होकर किसी अन्य लक्ष्मी नाम की महिला का निकला।
जालसाजों ने समग्र आईडी में किया हेरफेर
महिला ने नगर निगम मुख्यालय में जानकारी ली तो खुलासा हुआ कि जालसाजों ने उसके परिवार की समग्र आईडी में ही हेरफेर कर डाला। जिस कारण लक्ष्मी वर्मा के पति दिनेश कुमार वर्मा सहित परिवार के अन्य लोगों के नाम में सरनेम हटा दिए। साथ ही कुछ नाम को हटाकर दूसरे नाम जोड़ लिए।
सीएम डॉ. मोहन यादव से लगाई न्याय की गुहार
महिला ने एसपी से दस्तावेजों में छेड़छाड़ के साथ फर्जी खाते के जरिए योजना की राशि हड़पने की शिकायत की है। लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि “शिवराज भैया ने उन्हें योजना का लाभ दिलाया, लेकिन फर्जीवाड़े से मिलने वाली राशि नही मिल पा रही है।” ऐसे में उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

SSP ने साइबर सेल को सौंपी जांच
शिकायत के आधार पर ग्वालियर SSP ने मामले की जांच साइबरसेल को सौंप दी है। ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि सायबर सेल बैंक प्रबंधन से खाते की जानकारी ले रही है। साथ ही निगम कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी।
जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे
बहरहाल, लाडली बहना योजना से जुड़ा यह फर्जीवाड़ा प्रदेश भर में चर्चा में आ गया है। क्योंकि प्रदेश में करोड़ों बहनें इस योजना का लाभ ले रही हैं। काफी बहनें ऐसी भी हैं जिनकी शिकायतें भी लक्ष्मी वर्मा की तरह है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पुलिस जांच के बाद इस फर्जीवाड़े में किस तरह के चौंकाने वाले खुलासे करती है।