मोदी की गारंटी: 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज

Shahdol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में कहा कि जिन लोगों की खुद की कोई गारंटी नहीं है, वे नई-नई गांरटी लेकर आ रहे हैं। उनके निशाने पर कांग्रेस और कमलनाथ दोनों थे, हालांकि उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि विरोधियों की गारंटी का मतलब नियत में खोट और जनता पर चोट है। PM ने कहा हमने देश के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान से जोड़ा है। आपकी जेब में आयुष्मान कार्ड 5 लाख तक मुफ्त इलाज का ATM कार्ड है। यह सिर्फ कार्ड नहीं, यह मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए गारंटी पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन लोगों की कोई गारंटी नहीं है, वो नई-नई गारंटी लेकर आ रहे है। झूठी गारंटी के नाम पर धोखे के खेल को भांप लीजिए। कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और जनता पर चोट है। उन्होंने हाथ में आयुष्मान कार्ड का पोस्टर लेकर कहा कि यह भाजपा सरकार की, यह मेरी गारंटी का कार्ड है। अपनी जेब में आयुष्मान कार्ड का मतलब है, मोदी की गारंटी, यह मेरी गारंटी है। आप देश के किसी भी कोने में अस्पताल में एक साल में 5 लाख तक का इलाज करा सकते हैं।

shahdol-pm-modi-5lakh-garanti-675

गरीब को कभी किसी ने गारंटी नहीं दी, हमने दी है

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने जनता को कोई गारंटी नहीं दी है। उन्होंने आयुष्मान योजना के कार्ड को लेकर कहा कि यह मेरी गांरटी है, मोदी की गारंटी है। आयुष्मान कार्ड मरीज के जेब में पांच लाख रुपये के ATM कार्ड का काम करेगा गरीब को कभी किसी ने 5 लाख की गारंटी नहीं दी । ये बीजेपी सरकार है, मोदी है जिसने इलाज की गारंटी दी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के नाम गिनाकर कहा कि जो गारंटी किसी ने नहीं दी, वो गारंटी हमने दी है। उन्होंने उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, मुफ्त राशन योजना, मुफ्त इलाज की योजनाओं का नाम लेकर अपनी गारंटी गिनाई।

देश विरोधी तत्वों के साथ बैठक करने का कांग्रेस पर मोदी का बड़ा आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल के मंच से कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल आज साथ आने का दावा कर रहे है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश विरोधी तत्वों के साथ विपक्षी बैठक कर रहे हैं। उनकी खुद की एकजुटता की गारंटी नहीं है। ये परिवारवादी पार्टिया हैं। इन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, इनके परिजन जमानत पर बाहर घूम रहे हैं। कई घोटालों में सजा काट रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी

shahdol-pm-modi-5lakh-garanti-675

गारंटी देकर अपने परिवार को आगे ले जाएंगे, कीमत देश को चुकानी पड़ेगी। हर राजनीतिक दलों की गारंटी से सावधान रहना है। विपक्ष और कांग्रेस पर उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये आदिवासियों के खिलाफ रहा है। उन्होंने कहा कि 70 सालों में कांग्रेस की कोई गारंटी नहीं दी है। उन्होंने कांग्रेस के 70 साल की सरकार और बीजेपी सरकार की गारंटी की तुलना भी करते हुए योजनाओं की जानकार दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!