MI vs KKR: हार्दिक पांड्या ने किस पर फोड़ा मुंबई इंडियंस की हार का ठीकरा, बोले- मैं गलत नहीं हूं तो…,

MI vs KKR Hardik Pandya- मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 51वें मैच में मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एमआई की पूरी टीम 18.5 ओवर में 145 रनों पर ही सिमट गई। पांड्या का कहना है कि दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया था, इसके बावजूद उनके बल्लेबाज पार्टनरशिप नहीं कर पाए और लगातार अंतराल में विकेट खोते रहे जो टीम की हार की वजह बनी। बता दें, सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई बल्लेबाज एमआई के लिए 20 से अधिक गेंदें भी नहीं खेल पाया।

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, “जाहिर तौर पर हम बैटिंग के दौरान पार्टनरशिप नहीं कर पाएं और लगातार विकेट गंवाते रहे। ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब देने में समय लगेगा। लेकिन अभी ज्यादा कुछ कहने को नहीं है। इस ट्रैक पर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अगर मैं गलत नहीं हूं तो विकेट दूसरी पारी में बेहतर हो गया था। दूसरी पारी में ओस आ गई थी।”

उन्होंने आगे कहा, “खेल को देखेंगे और देखेंगे कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं। तुम लड़ते रहो, मैं खुद से यही कहता रहता हूं। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आप चुनौतियां स्वीकार करते हैं।”

कैसा रहा एमआई वर्सेस केकेआर मैच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वेंकटेश अय्यर (70) के अर्धशतक के दम पर 19.5 ओवर में 169 रन बोर्ड पर लगाए। 6ठे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ अय्यर की 83 रनों की साझेदारी टीम के काफी काम आई। इस स्कोर का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम लगातार अंतराल में विकेट खो रही थी। सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर तक एक छोर संभालते हुए अर्धशतक जड़ा, मगर उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। आंद्रे रसेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे और एमआई 18.5 ओवर में 145 रनों पर सिमट गई। केकेआर ने यह मैच 24 रनों से जीता।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!