मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट, मप्र के इन जिलों में होगी बारिश

मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। मई के महीने में प्रदेश में सावन जैसे हालात हो गए हैं। अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर थमने वाला नही है। रुक रुक कर बारिश होने का दौर जारी रहने वाला है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक सागर और विदिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। अलीराजपुर, झाबुआ, धार, गुना, बड़वानी, अशोकनगर, दमोह, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर में हल्की बारिश के साथ वज्रपात के आसार बन रहे है। सीहोर, भोपाल, रायसेन, देवास, इंदौर, राजगढ़, नर्मदापुरम्, सिवनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी में बूंदाबांदी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!