रायसेन (मप्र) में 1,800 करोड़ रुपये के बीईएमएल रेल हब शिलान्यास समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि “नया भारत” आर्थिक और सैन्य मोर्चे पर आत्मनिर्भर बन चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने बढ़ते टैरिफ को भारत की तेज़ विकास गति रोकने की कोशिश बताया, लेकिन साफ कहा — “कोई ताकत हमें बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती।”
मुख्य बिंदु:
टैरिफ विवाद पर कटाक्ष: “कुछ लोग चाहते हैं कि भारत में बने सामान महंगे हों ताकि दुनिया उन्हें न खरीदे, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम होगी।”
सुरक्षा नीति पर सख्त संदेश: “हम किसी को उकसाते नहीं, लेकिन जो हमें उकसाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र: इसे पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब और स्वदेशी तकनीक की सफलता का प्रमाण बताया।
आत्मनिर्भरता का संकल्प: मोदी सरकार के नेतृत्व में रक्षा उत्पादन और निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धि का दावा।
कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे।