
नसीराबाद (नर्मदापुरम)। ग्राम पंचायत नसीराबाद में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस पहल के माध्यम से ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती ऊषा बाई, पंचायत सचिव श्री दुलारे मालवीय, तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए गांव की गलियों से मार्च निकाला और लोगों को स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
अपने संबोधन में सरपंच श्रीमती ऊषा बाई ने कहा,
> “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारी दिनचर्या और सोच का हिस्सा होना चाहिए। गांव की सफाई से ही हमारा स्वास्थ्य और समाज स्वस्थ रहेगा।”
पंचायत सचिव श्री दुलारे मालवीय ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे खुले में शौच से परहेज करें, कचरा निर्धारित स्थानों पर डालें, और अपने घर व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें।
रैली के समापन पर प्रतिभागियों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली और आगामी दिनों में भी इस कार्य को नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प दोहराया।