
नर्मदापुरम। शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट में अब बच्चे जमीन पर नहीं बल्कि बेंच-डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। यह संभव हो सका है सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी की सामाजिक उत्तरदायित्व की पहल से, जिसके अंतर्गत कंपनी ने जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम के मार्गदर्शन में विद्यालय को 25 बेंच और डेस्क भेंट किए।
इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी निजी स्कूलों जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बारिश के मौसम में जमीन पर बैठने से नमी, कीड़े-मकोड़ों के डर और असुविधा की स्थिति बनी रहती थी। अब बच्चों को साफ-सुथरी और व्यवस्थित पढ़ाई का माहौल मिलेगा।

विद्यालय में बेंच-डेस्क पहुंचने के बाद बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चों ने बताया कि अब उन्हें किताबें रखने और लिखने के लिए बेहतर स्थान मिल गया है।
इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, ग्राम सरपंच कोधुराम मेहरा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष साहू, सुरेश बरेले सहित रेत कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह सहयोग स्थानीय शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो अन्य कंपनियों और संस्थानों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है।