
माखन नगर | मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर सत्र 2025–26 तथा जिला अग्रणी होम साइंस महाविद्यालय नर्मदापुरम की वार्षिक खेलकूद बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार श्री माखन लाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखन नगर को जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय पिट्टू महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व सौंपा गया है।
इसके तहत प्रतियोगिताएं 22 एवं 23 जनवरी 2026 को महाविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित की जाएंगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को महाविद्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
22 जनवरी को पुरुष, 23 जनवरी को महिला प्रतियोगिता
महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को नर्मदापुरम एवं हरदा जिले के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों की पुरुष पिट्टू टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। वहीं 23 जनवरी को दोनों जिलों की समस्त महाविद्यालयों की महिला पिट्टू टीमें सहभागिता करेंगी।
सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन
बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे ने की। इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी डॉ. आई.एस. कनेश भी उपस्थित रहे।
प्राचार्य ने प्रतियोगिता के सुचारु एवं सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन करते हुए सभी सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गठित प्रमुख समितियों में—
- साज-सज्जा, पंजीयन एवं बैठक व्यवस्था समिति
- प्रमाण पत्र लेखन समिति
- मंच संचालन समिति
- खेल मैदान निर्माण एवं रखरखाव समिति
- प्रोटेस्ट समिति
- पत्र लेखन एवं आय-व्यय समिति
- फोटोग्राफी एवं न्यूज़ लेखन समिति
शामिल हैं।
स्टाफ की रही सक्रिय भागीदारी
बैठक में प्रोफेसर डी.एस. खत्री, अजय मेहरा, डॉ. आई.एस. कनेश, डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान, डॉ. मनीष शर्मा, पंकज बेरवा, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. छमा मेहरा, डॉ. कविता दुबे, डॉ. आकांक्षा यादव, सुश्री शिवानी मालवीय, डॉ. सुमन अवस्थी, श्रीमती संध्या गोलियां, अमित ठाकुर, अशोक पाटिल, जितेंद्र अहिरवार, अशोक मेहर, योगेश राजपूत सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
प्राचार्य डॉ. नीता चौबे ने सभी समिति सदस्यों से समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्रतियोगिता को अनुशासित, सफल एवं गरिमामय बनाने का आह्वान किया।