मूंग खरीदी की अव्यवस्थाओं की निंदा, 14 अगस्त को नर्मदापुरम में होगा किसान सम्मेलन
इटारसी/नर्मदापुरम। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को तहसील इटारसी के ग्राम मेहरा स्थित देवाशीष गार्डन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत ने की।
बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद मीणा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन यदुवंशी, जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, युवा जिला अध्यक्ष अरुण पटेल, आदिवासी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मदनलाल उएके, जिला प्रवक्ता किसान केशव साहू, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, गणेश पटेल, नितेश चंदेल, रूपेंद्र सोलंकी, संतोष पटेल, राजू राठौर, धर्म पटेल, मुकेश सहित संगठन की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उठे किसान हितों के मुद्दे
बैठक में ग्राम स्तर से उठे कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए:
1. ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी में फैली अव्यवस्था एवं किसानों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार की घोर निंदा की गई।
2. मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की गई ताकि शेष किसानों को लाभ मिल सके।
3. जिन किसानों की स्लाइड बुकिंग नहीं हो पाई है, उनके लिए तत्काल बुकिंग प्रक्रिया शुरू करने की मांग।
4. यूरिया, डीएपी जैसे रासायनिक खादों की आपूर्ति समितियों के माध्यम से सुनिश्चित करने का प्रस्ताव।
5. धान की फसल के लिए 10 घंटे पूर्ण वोल्टेज बिजली आपूर्ति और जिन किसानों के खेतों की डीपी जली हुई है, उन्हें तत्काल बदला जाए।
6. खेत सड़क योजना के तहत खेतों तक पहुँचने हेतु उचित सड़कों का निर्माण कराया जाए।
7. मक्का एवं सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित खरीदी की मांग रखी गई।
14 अगस्त को किसान सम्मेलन
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अगस्त 2025 को नर्मदापुरम जिले में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के किसान संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। इस सम्मेलन की मेजबानी क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन द्वारा की जाएगी।