
माखननगर। मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा भोपाल में आयोजित होने जा रहे मीणा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर आज माखननगर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह समारोह 4 जनवरी 2026, रविवार को भोपाल में संपन्न होगा।
बैठक में मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन से पधारे समाज के प्रतिभाशाली एवं वरिष्ठ पदाधिकारी रामसिंह जी मीणा, महेंद्र जी मीणा एवं धनराज जी मीणा ने जिलेवासियों को समारोह की रूपरेखा, उद्देश्य एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा समाजजनों को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर जिले के समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्री राजेंद्र मेहर, हुकुम सिंह बालोत, इंदर सिंह मीणा, आर.डी. मीणा, नारायण मीणा, भगवान सिंह मीणा, राजेंद्र मीणा, जीवनलाल मीणा, यशवंत मीणा, देवीराम मीणा, ध्रुव मीणा, विनोद मेहर, कृष्णकुमार मीणा, दीपक मीणा, तख्तसिंह मीणा, राजकुमार मीणा, उमाकांत मीणा, मनीष मरमट, पप्पू मीणा, भागीरथ मीणा, हेमंत बड़जात, निकेश बड़जात, हरिओम मीणा एवं अंशुल मीणा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
संगठन की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में नर्मदापुरम में निर्माणाधीन मीणा समाज छात्रावास, युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सामाजिक वरिष्ठों का मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष राजाराम मीणा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई, वहीं बैठक के समापन पर युवा जिला अध्यक्ष राजेश मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नर्मदापुरम जिले से लगभग 100 वाहनों के माध्यम से समाजजन भोपाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सहभागिता करेंगे। समाज के सभी बंधुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया।