माइनिंग एक्सप्लोरेशन एजेंसी बनी मेकॉन, SAIL-ISP से मिला ठेका

वित्तीय वर्ष के खत्म होने और होली के त्योहार से पहले रांची की प्रतिष्ठित कंपनी मेकॉन के लिए दो बड़ी खुशखबरी है. पहली यह कि कंपनी को 25 करोड़ की कंसल्टेंसी का एक बड़ा ठेका मिला है. वहीं, अब तक खनन एवं खनिज कंपनियों के लिए कंसल्टेंसी का काम करने वाले मेकॉन को माइनिंग एक्सप्लोरेशन एजेंसी का दर्जा भी मिल गया है.

अब भारत में खदानों का भी पता लगाएगा मेकॉन

जी हां. भारत सरकार के खनन मंत्रालय ने रांची की कंपनी मेकॉन को खदानों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है. अब तक यह कंपनी खनन और खनिज उद्योगों के लिए काम करती थी. इसका काम उद्योगों में अयस्क बॉडी मॉडलिंग से लेकर संसाधन संबंधी अनुमान, खान की योजना और उसकी डिजाइन, मिनरल बेनीफिकेशन समेत अन्य काम हुआ करते थे.

कंसल्टेंसी कंपनी से माइनिंग एक्सप्लोरेशन एजेंसी बनी मेकॉन

भारत सरकार ने अब इस कंपनी को खनिज की खदानों का पता लगाने की भी जिम्मेदारी सौंपी है. मेकॉन में खनन विभाग से जुड़े डीके खांडेकर और एके मिश्रा ने बताया कि हमारी कंपनी अब तक देश-दुनिया की कंपनियों के लिए कंसल्टेंसी का काम करती थी. पहले हम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी), एनएमडीसी और जेएसडब्ल्यू जैसी कंपनियों को परामर्श दिया करते थे.

सटीक खनिज भंडार का पता लगाएगा मेकॉन

उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा होता था कि खनिज के भंडार का अनुमान कुछ और होता था और खनिज की मात्रा कुछ और होती थी. लेकिन, मेकॉन के पास ऐसे अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और दक्ष जियोलॉजिस्ट हैं, जो सटीक खनिज भंडार का पता लगा सकते हैं. एके मिश्रा ने कहा कि तीन चरणों में काम होता है. जियोलॉजिस्ट खनिज संपदा की खोज करते हैं. फिर उसकी माइनिंग होती है और उसके बाद उस खनिज को उद्योगों के इस्तेमाल के लायक बनाया जाता है.

खनिज से जुड़े उद्योगों को भी होगा फायदा

एके मिश्रा ने कहा कि मेकॉन के इस फील्ड में आने के बाद खनन कंपनियों के साथ-साथ उस खनिज से जुड़े उद्योगों को भी फायदा होने वाला है. हमलोग खनिज की खोज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. डीके खांडेकर ने कहा कि हमलोग 6 दशक से खान एवं खनन कंपनियों को कंसल्टेंसी दे रहे हैं. अब हम इस नई जिम्मेदारी के लिए भी तैयार हैं.

मेकॉन को सेल-आईएसपी बर्नपुर से मिला 25 करोड़ का ठेका

मेकॉन के जीएम (मार्केटिंग) पीके दास ने बताया कि कंपनी को पश्चिम बंगाल के बर्नपुर स्थित इस्को इस्पात संयंत्र से 25 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है. जल्द ही कंपनी बर्नपुर आईएसपी से जुड़े दो और बड़े टेंडर में भाग लेगी और उम्मीद है कि इसमें भी उसे सफलता मिलेगी. देश की तरक्की और लोगों को रोजगार प्रदान करने में इसकी अहम भूमिका होगी.

2030 तक स्टील का उत्पादन 300 मीट्रिक टन करने का लक्ष्य

पीके दास ने बताया कि राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत भारत सरकार वर्ष 2030 तक स्टील का उत्पादन बढ़ाकर 300 मीट्रिक टन करना चाहती है. इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्टील संयंत्रों का विस्तार किया जा रहा है. सेल की अनुषंगी इकाई के रूप में काम करने वाली इस्को इस्पात संयंत्र की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. वर्तमान में इस संयंत्र की क्षमता 2.05 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है.

सेल-आईएसपी का बढ़ेगा उत्पादन

इसमें प्रति वर्ष 4.08 मीट्रिक टन अतिरिक्त स्टील का उत्पादन करना है. इस तरह इस्को इस्पात संयंत्र की क्षमता बढ़कर 7.1 मीट्रिक टन प्रति वर्ष हो जाएगी. संयंत्र का विस्तार मौजूदा कैंपस में ही होगा. इससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा और भारत के इस्पात उद्योग को बड़ा बूस्ट भी मिलेगा. मेकॉन के

6 दशक से खनिज ए‍वं खनन कंपनियों के साथ काम कर रहा मेकॉन

संदीप सिन्हा चीफ जेनरल मैनेजर (मार्केटिंग) संदीप सिन्हा ने बताया कि पिछले 6 दशक से हमारी कंपनी खनिज एवं खनन से जुड़ी कंपनियों को अपनी सेवा दे रही है. बर्नपुर स्थित सेल-आईएसपी के पिछले विस्तार में भी उनकी इंजीनियरिंग एवं परियोजना प्रबंधन के बारे में परामर्श मेकॉन ने ही दिया था.

सेल-आईएसपी बर्नपुर के नए संयंत्र के लिए कंसल्टेंसी का टेंडर मेकॉन के नाम

उन्होंने बताया कि सेल-आईएसपी बर्नपुर के नए संयंत्र के लिए कंसल्टेंसी का टेंडर मेकॉन के नाम हो चुका है. अब 14 टेक पैकेज के अलावा अन्य 50 पैकेज पर भी कंपनी की नजर है. संदीप सिन्हा ने उम्मीद जताई कि ये सारे टेंडर मेकॉन को ही मिलेंगे, जिसमें बर्नपुर स्थित सेल-आईएसपी में बनने वाले नए ब्लास्ट फर्नेस और अन्य संयंत्रों के उपकरण की खरीद एवं इंजीनियरिंग के टेंडर शामिल हैं.

18 सरकारी, गैर-सरकारी कंपनियों के साथ काम करता रहा है मेकॉन

संदीप सिन्हा ने बताया कि 1960 के दशक से मेकॉन भारत के इस्पात उद्योग का प्रमुख परामर्शदाता (कंसल्टेंट) रहा है. पांच दशक से 18 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी इस्पात संयंत्रों के साथ और उनके लिए काम कर रहा है. उसके पास इस काम के लिए एक्सपर्ट की टीम है. इसलिए उम्मीद है कि सेल-आईएसपी के बाकी टेंडर भी उसी को मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!