पुलिस ने महीनों की तफ्तीश के बाद तीन आरोपियों अर्पित त्रिपाठी, अनीत त्रिपाठी और दुर्गेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। लेकिन मामला तब और गंभीर हो गया जब हत्या के बाद दुर्गेश तिवारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह अपने घर पर मिठाई बांटता नजर आया। साथ ही एक वीडियो में भाजपा विधायक की हूटर लगी गाड़ी आरोपी के घर के बाहर खड़ी दिखी और दुर्गेश तिवारी उन्हें अगवानी करता नजर आया।
यह घटनाक्रम न केवल न्याय व्यवस्था बल्कि सत्ता से जुड़े रिश्तों पर भी सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा लिए हैं और उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। यदि सत्ता से किसी भी प्रकार की संलिप्तता पाई जाती है तो उस दिशा में भी कार्रवाई की जाएगी।