मऊगंज : शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्रह्मगढ़ गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस सनसनीखेज वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रभु कोल पर दिनदहाड़े दिनेश, कमलेश और वंश बहादुर साकेत नामक तीन युवकों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों ने मिलकर प्रभु को बेरहमी से पीटा। जब सुरेश यादव नामक ग्रामीण बीच-बचाव के लिए आगे आया, तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा और उसकी भी जमकर पिटाई कर दी।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जो किसी ग्रामीण द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों आरोपी बिना किसी डर के लगातार हमला कर रहे हैं, जबकि आसपास खड़े लोग डर के मारे हस्तक्षेप नहीं कर पा रहे।
घटना के बाद ब्रह्मगढ़ और आसपास के इलाकों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन थाना पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभु कोल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी शाहपुर ने बताया कि “घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वीडियो की भी जांच की जा रही है, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”