म.प्र. वैश्य महासम्मेलन द्वारा शहर में पहली बार रवीन्द्र नाट्य गृह में 1 जून को विधवा, विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग एवं अधिक उम्र के अविवाहित प्रत्याशियों का अ.भा. परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें अब तक विधवा-विधुर एवं तलाकशुदा प्रत्याशियों की 375 प्रविष्टियां मिल चुकी हैं, जबकि 355 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी आयु 37 वर्ष से अधिक हो चुकी है। ये सभी इस सम्मेलन में देशभर से आने वाले प्रत्याशियों में से जीवनसाथी की तलाश करेंगे। सम्मेलन में अग्रवाल, माहेश्वरी, जैन, खंडेलवाल, मोढ़, नागर चित्तौड़ा, विजयवर्गीय, नीमा, पोरवाल, गहोई वैश्य सहित करीब 25 समाजों के प्रत्याशी शामिल होंगे। देश के 200 से अधिक केंद्रों पर इस परिचय सम्मेलन के प्रविष्टि पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागडी, नगर अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, सम्मेलन संयोजक राजेश गर्ग एवं शिव जिंदल ने बताया भास्कर समूह के डायरेक्टर और म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल एवं वैश्य महासम्मेलन के निवृत्तमान प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की प्रेरणा से यह सम्मेलन होगा। इंदौर में होने वाले इस परिचय सम्मेलन के लिए मप्र, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित देश के हिंदी भाषी 12 राज्यों के अलावा विदेश में कार्यरत प्रत्याशियों से भी प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं। इन सभी प्रविष्टियों को एक परिचय पुस्तिका के रूप में सचित्र प्रकाशित करने का काम भी शुरू किया जा चुका है। देशभर में स्थापित 200 से अधिक केंद्रों पर इस सम्मेलन के प्रविष्टि फॉर्म निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वैश्य घटकों के उत्साह को देखते हुए अब तक कुल 750 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। सभी प्रत्याशियों एवं पालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी प्रविष्टियां 15 मई तक वाट्सअप नंबर 9303121286 एवं 9171242271 पर अथवा vaishyaparinay एप पर भी भेज सकते हैं। संगठन के नए प्रदेशाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल के शहर आगमन पर शुक्रवार को एक होटल के सभागृह में सम्मेलन के प्रविष्टि पत्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर संदेश जैन, विजय झांझरी, रमेश गुप्ता, निर्मल अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल सेंधवा, कैलाश खंडेलवाल, विकास डागा, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे।
टूटते रिश्तों पर भी होगा सेमिनार
बागड़ी ने बताया सम्मेलन के प्रथम सत्र में शादी की बढ़ती उम्र एवं टूटते रिश्तों जैसे सामयिक विषय पर एक घंटे का सेमिनार भी विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से आने वाले वैश्य समाज के प्रमुख घटकों के प्रतिनिधि एवं शिक्षाविद् तथा विद्वान वक्ता विचार व्यक्त करेंगे। सम्मेलन में विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, भरत मोदी, विमल तोड़ी, दिनेश मित्तल सहित अन्य समाजसेवी शामिल होंगे और मार्गदर्शन करेंगे।