मथुरा-वृंदावन से कम फेमस नहीं है यहां की होली, रंग नहीं मसान की राख से खेलते हैं लोग

masan holi in varanasi- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
masan holi in varanasi

होली में इस बार आप कहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर आपने अभी तक कुछ प्लान नहीं किया है तो आपको कोशिश करनी चाहिए और बनारस जाना चाहिए। दरअसल, बनारस में होली मनाने का अपना ही एक सुख है। जीवन में एक बार आपको यहां की होली जरूर देख लेनी चाहिए। क्योंकि बाकि जगहों पर तो होली रंग और अबीर से खेली जाती है पर यहां की होली मसान में खेली जाती है। यहां आम लोगों से लेकर अघोरी साधु तक मसान वाली होती खेलते हैं। इसके अलावा भी यहां बहुत कुछ खास होता है। आइए, जानते हैं यहां की होली को देखने हम लोग कहां जा सकते हैं।

बनारस में यहां खेली जाती है राख की होली

बनारस में रंगभरी एकादशी के दिन मसान की होली खेली जाती है। इसे देखने देश-विदेश के पर्यटक शमशान घाट पहुंचते हैं। ये होली खासतौर पर काशी के महाश्मशान हरिशचंद्र घाट पर खेली जाती है। बता दें कि यहां होली की ये परंपरा 300 साल से ज्यादा पुरानी है। इसके अलावा इस भस्म होली को देखने आप मणिकर्णिका घाट भी जा सकते हैं।

masan holi in varanasi 2024

Image Source : SOCIAL

masan holi in varanasi 2024

महाश्मशान होली में क्या होता है खास

-इसके लिए सबसे पहले आपको रंग भरी एकादशी यानी 20 मार्च को काशी पहुंच जाना है।

-बनारस में महाश्मशान होली से पहले हरिशचंद्र घाट पर दोपहर में बाबा महाश्मशान नाथ और माता मशान काली की आरती की जाती है और फिर इन्हें चिता भस्म और गुलाल चढ़ाया जाता है।

-इसके बाद से शुरू होती है भस्म होली और माना जाता है दोपहर के समय मणिकर्णिका घाट बाबा विश्वनाथ स्नान करने आते हैं और होली खेलते हैं।

-इसी दौरान आप पाएंगे कि लोग शिव गणों की तरह साधु और अघोरियों के साथ मिलकर मसान होली खेलते हैं।

-इसके बाद आप ये रंग 25 मार्च यानी होली के दिन तक यहां देखेंगे।

बनारस जाने से पहले करें ये काम

बनारस में होली पर बहुत भीड़ होती है। ऐसे में आप सबसे पहले तो यहां जाने की टिकट कर लें और फिर रहने के लिए कमरा बुक कर लें। नहीं तो, इन दिनों जब आप बनारस जाएंगे तो यहां आपको ठहरने का कोई इंतमाज नहीं मिल पाएगा। तो, इन बातों का ख्याल रखते हुए इस बार बनारस जाने की प्लानिंग करें और वहां जाकर इन बातों को ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!