Masik Shivratri | आज है ज्येष्ठ मास की ‘शिवरात्रि’, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

File Photo

File Photo

पंचांग के अनुसार, इस बार ज्येष्ठ महीने की ‘मासिक शिवरात्रि’ (Masik Shivratri 2023) आज यानी 17 मई 2023, बुधवार को है। इस दिन त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि का संयोग होने से इसी दिन बुध प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। ये दोनों ही शिव को अति प्रिय है, ऐसे में भक्तों पर भोलेनाथ की कृपा बरसेगी।

‘मासिक शिवरात्रि’ का पावन व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव को समर्पित शिवरात्रि व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की जाती है। मान्यता है मासिक शिवरात्रि के दिन मध्य रात्रि में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि को प्राप्ति होती है और अविवाहित महिलाओं को योग्य जीवन साथी मिलता है। आइए जानें इस साल ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत की डेट और पूजा मुहूर्त-

शुभ मुहूर्त

 ज्येष्ठ, कृष्ण पक्ष चतुर्दशी

बुधवार, 17 मई 2023

शिवरात्रि प्रारंभ : 17 मई 2023 को रात 10:28 बजे

शिवरात्रि समाप्त: 17 मई 2023 को रात 10:28 बजे

पूजा विधि

  • ‘मासिक शिवरात्रि’ के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि करें।
  • इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा भी करनी चाहिए।
  • फिर, शिव जी के समक्ष पूजा स्थान में दीप प्रज्वलित करें।
  • यदि घर पर शिवलिंग है तो दूध, और गंगाजल आदि से अभिषेक करें।
  • शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि अवश्य अर्पित करें।
  • पूजा करते समय नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते रहें।
  • अंत में भगवान शिव को भोग लगाएं और आरती करें।

धार्मिक महत्व

शास्त्रों के अनुसार, शिवरात्रि शिव जी की प्रिय तिथि है। इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं। शिवरात्रि पर व्रत पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मकता का संचार होता है। वहीं समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!