Bhopal: सावन के महीने में व्रत एवं त्योहारों का बड़ा महत्व है। देवों के देव महादेव पूजा के लिए जैसे सावन का हर सोमवार बहुत मायने रखता है, वैसे ही मां पार्वती की आराधना के लिए सावन का हर मंगलवार महत्वपूर्ण माना गया है। इस साल (2023) सावन मास में दूसरा ‘मंगला गौरी व्रत'(Mangla Gauri Vrat) आज यानी 11 जुलाई 2023, मंगलवार के दिन रखा जाएगा।
मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत रखने से अखंड सुहाग, संतान प्राप्ति, संतान की रक्षा व परिवार में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए जानते हैं, कब रखा जाएगा सावन मास का दूसरा ‘मंगला गौरी व्रत’।
तिथि
सावन मास में दूसरा ‘मंगला गौरी व्रत’ 11 जुलाई 2023, मंगलवार के दिन रखा जाएगा। बता दें कि इस दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इस विशेष दिन पर चार अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि इस दिन पर सुकर्मा और धृति योग बन रहे हैं। साथ ही इस विशेष दिन पर ‘सर्वार्थ सिद्धि योग’ व ‘अमृत सिद्धि योग’ का भी निर्माण हो रहा है।
मंगला गौरी व्रत की महिमा
‘मंगला गौरी व्रत’ विशेष रूप से महिलाएं रखती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवी पार्वती ने इसी व्रत का पालन कर भगवान शिव को प्रसन्न किया था और उन्हें पति के रूप में प्राप्त किया था। इसलिए माना जाता है कि ‘मंगला गौरी व्रत’ रखने से वैवाहिक जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है, इसके साथ जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि मंगला गौरी व्रत रखने से पति को दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है।