Mandsaur News : हिमाचल प्रदेश के 15 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 क्विंटल 82 किलोग्राम डोडाचूरा तथा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक जब्त किया गया है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपए बताई गई है।

शहर कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक अवैध मादक पदार्थ लेकर मंदसौर से गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ रोड स्थित नाका नंबर 10 पर नाकाबंदी कर दी गई। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक क्रमांक एचपी 17 एफ 7086 को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें चाक पावडर के लगभग 300 कट्टों के बीच छिपाकर रखा गया 14 क्विंटल 82 किलो डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक के चालक व क्लीनर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुशील सिंह (42 वर्ष), निवासी कोटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश और ईमरान (28 वर्ष), निवासी जगतपुर थाना माझरा, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस ने ट्रक सहित जब्त मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहीं एसआई कांता भाभर ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें 22 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर रही है कि यह अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया गया और इसे कहां ले जाया जा रहा था। साथ ही, इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!