मंदसौर। मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया सोलंकी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और अशोभनीय हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, तीन से पांचवीं कक्षा की कई छात्राओं ने परिजनों को बताया कि शिक्षक ने उनके साथ गलत तरीके से छुआ। गुरुवार को परिजन पीड़ित बच्चियों को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक, शासन ने हाल ही में पिपलिया सोलंकी विद्यालय को समीप के सांदीपनी विद्यालय में मर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन आरोपी बच्चों को पुराने विद्यालय बुलाता रहा। इसी दौरान उसने यह कृत्य किए। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में मल्हारगढ़ में अकेला रह रहा था।
शिक्षा विभाग ने आरोपी को निलंबित कर मुख्यालय सीतामऊ ब्लॉक शिक्षा कार्यालय निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में उसे जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।