Mandla News: उपयंत्री को लोकायुक्त की टीम ने तीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Mandla: Sub-engineer arrested taking bribe of thirty thousand

मंडला में रिश्वत लेते उपयंत्री को गिरफ्तार किया गया है।

मंडला जिले के जनपद पंचायत बिछिया में पदस्थ उपयंत्री प्रमोद भोंडेकर को लोकायुक्त की टीम ने तीस हजार की रिश्वत लेते घर में रंगे हाथ पकड़ा है। अमृत सरोवर योजना के तहत मटेरियल सप्लाई का भुगतान की राशि जारी करने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी उपयंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर संजय साहू के अनुसार जनपद पंचायत बिछिया के अंतर्गत सूरज टोला में अमृत सरोवर के तहत तालाब का निर्माण 50 लाख रुपये में हुआ था। शिकायतकर्ता ठेकेदार सुनील साहू ने निर्माण कार्य के लिए 28 लाख रुपये का मटेरियल सप्लाई किया था। मटेरियल सप्लाई का बिल भुगतान करने के एवज में उपयंत्री ने ठेकेदार से पचास हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। इसकी शिकायत पीड़ित ठेकेदार ने लोकायुक्त विभाग में की थी। उपयंत्री ने रिश्वत की रकम लेकर शिकायतकर्ता ठेकेदार को ब्लॉक कॉलोनी स्थित अपने घर बुलाया था। ठेकेदार ने जैसे ही रिश्वत की रकम उपयंत्री को दी, लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!