माखन नगर/दीपक शर्मा : विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से शुक्रवार को मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन सुआखेड़ी पंचायत में हुआ। शासकीय स्कूल से स्कूली बच्चों ने निकली मतदाता जागरूकता रैली में सरपंच सचिव सहित ग्रामीण शामिल रहे। ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुई। सरपंच अनिल कहार और सचिव पवन श्रोती ग्रामीणों से 17 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संदेश दिया।