श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में आज प्राचार्य डॉ नीता चौबे के मार्गदर्शन में विश्व ध्यान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगातार बढ़ रहे मानसिक तनाव और मानसिक रोगों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस मनाने की घोषणा की। विद्यार्थियों को ध्यान और इसके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने के लिए श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था से मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रमा चावरा और सहयोगी के रूप में श्रीमती दिशा चावरा महाविद्यालय में उपस्थित रहीं। संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए 30 मिनिट के लिए ध्यान क्रिया हेतु सेशन रखा गया जिसमें प्राचार्य, समस्त स्टॉफ और विद्यार्थियों ने सहभागिता प्रदर्शित की। साथ ही संस्था के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए कान्हा शांति वनम पर आधारित वीडियो का भी प्रसारण किया गया। अंत मे प्राचार्य महोदया ने हार्टफुलनेस संस्था के जिला प्रभारी डॉ कमल वाधवा, संस्था से आये मुख्य अतिथि श्रीमती रमा चावरा और श्रीमती दिशा चावरा का महाविद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों हेतु संस्था से अपील की। कार्यक्रम का संचालन पंकज बैरवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ नीता चौबे, महाविद्यालय नोडल अधिकारी आर के चौकीकर, जिला संगठक प्रो. डी एस खत्री, प्रो. आई एस कनेश, प्रो. आर एस पटेल , डॉ अमिताभ शुक्ला , राजकुमार पटवा, समस्त स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।