माखननगर: श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और विद्यार्थियों को उनकी दिनचर्या सुधारने के लिए प्रेरित किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे एवम् ग्रंथपाल अजय मेहरा एवं डॉ. मीनू सिंह, डॉ. क्षमा मेहरा, डॉ. सुमन अवस्थी, श्रीमती संध्या गोलियां श्रीमती रानू झरानिया एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई की प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं के साथ किसी अन्य एक विद्यार्थी का गुटके की लत छुड़ाने का काम करेंगे एवं सभी विद्यार्थी एक दूसरे को गुटखा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता साहू द्वारा किया गया एवं डॉक्टर कविता दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
