Makhannagar News : जब जंगली बिल्ली के बच्चों को तेंदुए के शावक समझ बैठे लोग

फाइल फोटो

दीपक शर्मा/माखन नगर : जनपद माखननगर के मोहगाव गांव में प्रवीण चावड़ा, विशाल मालवीय के खेतों में जंगली बिल्ली के 3 बच्चे मिले हैं, जिन्हें देखकर लोगों में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों ने जंगली बिल्ली के बच्चों को तेंदुए के शावक समझ लिया।

खेतों में काम कर रहे मजदूरों को अचानक कुछ गुर्राने की आवाज सुनाई दी और वह उस आवाज को सुनते हुए उस तरफ  पहुंची तो देखा कि 3 बिल्ली की तरह दिखने वाले शावक वहां झाड़ियाें में हैं। उसने आसपास काम रहे लोगों को बुलाया। लोगों ने उन्हें तेंदुए के शावक समझ लिया। लोगों ने इसकी सूचना मोहगांव के सरपंच विशाल मालवीय को दी गई। जिसके बाद उन्होने वन विभाग को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेत का निरीक्षण किया तो पाया कि जंगली बिल्ली ने तीन शावकों को जन्म देकर वहीं छोड़ दिया है। एसडीओ रचना शर्मा का मानना है कि तेंदुए के शावक होते तो तेंदुए का मूवमेंट मिलता लेकिन अभी नहीं मिला।

सोहागपुर एसडीओ रचना शर्मा ने देनवा पोस्ट को बताया कि मादा तेंदुआ शावकों को सुरक्षित रखने के लिए एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। यह बिल्ली के बच्चें है फिर भी हम शावकों के ऊपर नजर रखे हुए है और मादा के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!