Makhannagar News : राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता एवं रेड रिबन क्लब की गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीणों को किया जागरूक


माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम गूजरवाड़ा में स्वयंसेवकों  ने रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.  आर एस पटेल एवं सहायक श्री राजकुमार पटवा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता एवं रेड रिबन क्लब की गतिविधियां आयोजित कर  ग्रामीणों को जागरूक किया, जागरूकता गतिविधियों में ग्राम पंचायत सरपंच गुजरवाड़ा श्री प्रताप यादव ने स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे जागरूकता गतिविधियों की सराहना की।  बौद्धिक सत्र में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर से डॉक्टर जीडी यादव बीएमओ, श्रीमती जानकी अहिरवार एएनएम, श्रीमती पूजा शुक्ला एएनएम ने स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर  आवश्यक दवाओं का वितरण किया एवं स्वस्थ रहने हेतु अपने खान-पान का ध्यान रखना एवं योग को जीवन में अपनाने की बात कही तथा राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो  डी एस खत्री ने शिविरा्थियों को शिविर की दिनचर्या का पालन करते हुए अपने नियमित रूप से गतिविधियां एवं सत्र आयोजित करने की बात कही, डॉक्टर सुमन अवस्थी ने कैंप की व्यवस्थाओं को बेहतर बतलाया तथा डॉक्टर आकांक्षा यादव ने शिविर सुचारू रूप से चलाने की समस्त शिविरार्थीयों को शुभकामनाएं देते हुए स्वयं सेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों  की सराहना की ,  इस अवसर पर दल नायक स्वास्तिक रावत ,उप दल नायक अमन कीर, उत्तम अहिरवार, विवेक यादव , सूरज उपाध्याय, कपिल अहिरवार , राजाराम उईके, अजय अहिरवार उमाशंकर भारती,  निखिल नावरे अशोक पाटिल व अनेक शिविर शिविरार्थी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!