राष्ट्र कवि पं माखन लाल चतुर्वेदी जयंती मनाई
माखन नगर 4अप्रैल राष्ट्र कवि पं माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती पर गौरव दिवस का आयोजन किया गया। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई प्रतिमा स्थल गौरव दिवस समिति एवं नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की गई।
रात 9 बजे केंद्रीय मंत्री डी डी उईके ,परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक विजयपाल सिंह, विधायक सीताशरण शर्मा, प्रेम शंकर वर्मा, ठाकुर दास नागवंशी ,पंकज सिंह, सीमा सिंह, जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, सतपाल पलिया, नगर परिषद अध्यक्ष रीनाआकाश तिवारी जनप्रतिनिधि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सामाजिक संगठनो ने दादा माखनलाल चतुर्वेदी को स्मरण कर। पुष्पांजलि अर्पित की मंगलवारा बाजार में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे प्रताप फौजदार, कविता तिवारी, सुदीप भोला, स्वयं श्रीवास्तव, मणिका दुबे ,महेंद्र मधुर ,सुमित ओरछा ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम में स्थानीय साहित्यकार एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया।