माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत अक्षय ऊर्जा दिवस पर महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा व राष्ट्रकवि श्री माखनलाल चतुर्वेदी जी का स्मरण करते हुए उनके समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया| महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ संयोजक प्रो. डी.एस. खत्री के मार्गदर्शन में प्रकोष्ठ के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, सभ्यता, इतिहास एवं भारतीय ज्ञान से अवगत कराया गया| विशेष व्याख्यान हेतु महाविद्यालय से डॉ. क्षमा मेहरा एवं पंकज बैरवा ने व्याख्यान में अक्षय ऊर्जा का अर्थ, महत्व, एवं उपयोगिता बताते हुए भविष्य की ओर इशारा किया| व्याख्यान के साथ ही प्रकोष्ठ द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान कु.विनीता यादव, द्वितीय स्थान कु.प्रिया अहिरवार एवं तृतीय स्थान कु.निकिता यादव ने प्राप्त किया| कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीता चौबे सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के उपरान्त समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा अक्षय ऊर्जा शपथ दिलाई गई| डॉ. सुमन अवस्थी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।