माखननगर : मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयो में अध्यनरत विद्यार्थियों को प्राचीन सभ्यता एवं भारतीय संस्कृति को पहचानने के लिए समस्त महाविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का गठन किया गया , इस प्रकोष्ठ को गठन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में हमारे धर्म ग्रंथ , हमारे महापुरुषों को पहचानने व हमारी प्राचीन संस्कृति को जागृत करना। महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखना एवं योग व ध्यान का प्रतिदिन अभ्यास करना है। शास .महाविद्यालय माखननगर के पराकोषट प्रोफ़ेसर डी एस खत्री ने भताया कि 18 तारीख से 30 तारीख तक प्रकोष्ठ के माध्यम से महाविद्यालय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। और इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र जिला, संभाग ,व राज्य स्तर पर अपनी सहभागिता कर सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों प्रो डी एस खत्री जी से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।