Makhannagar News : होगा ना मां के जैसा कोई जगतमें ,वही यह सृष्टि चल रही है – साहित्यकार महेश सोनी



माखन नगर- श्री माखन लाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में हिंदी दिवस पर निशिगंधा साहित्य संगम के द्वारा विशाल काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। निशिगंधा साहित्य संगम के अध्यक्ष श्री अमित गोलछा ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे व कार्यक्रम कुछ अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री महेश सोनी जी एवं लाइंस क्लब के अध्यक्ष ला. संजय वर्मा जी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर एवं राष्ट्रकवि श्री मखन दादा के छायाचित्र पर फूलमाला अर्पण कर ,दीप प्रज्वलन उपरांत हिंदी विभाग से श्रीमती संध्या गोलियां द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुती की गई तत्पश्चात काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया। स्वागत समारोह में हिंदी विभाग डॉक्टर सुमन अवस्थी द्वारा मुख्य अतिथि माननीय प्राचार्य डॉ नीता चौबे का बैच लगाकर एवं प्रोफेसर डी एस खत्री द्वारा जन भागीदारी अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल जी को बैच लगाकर उनका महाविद्यालय में स्वागत किया गया, स्वागत की इस बेला में वरिष्ठ साहित्यकार श्री महेश कुमार जी सोनी का महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर आई एस कनेश के द्वारा एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री संजय वर्मा जी का प्रोफेसर आर एस पटेल ने वैच लगातार स्वागत किया एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा , जूलॉजी विभाग से श्री पंकज बैरवा ने उपस्थित समस्त सम्माननीय साहित्यकारों का तिलक व वैच लगाकर स्वागत किया। स्वागत समापन उपरांत महाविद्यालय प्राचार्य व कार्यक्रम मुख्य अतिथि अध्यक्ष डॉ नीता चौबे व जनभागीदारी अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ और बारी-बारी से विभिन्न साहित्यकार कवियों ने अपनी- अपनी रचनाओं की प्रस्तुत दी। हिंदी दिवस के इस निशिगंधा साहित्य संगम द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में राष्ट्र कवि माखन दादा की नगरी माखननगर से साहित्यकार के रूप में श्रीमान अमित गोलछा (अध्यक्ष निशिगंधा साहित्य संगम )श्रीमान अमजद रोशन खान जी ,श्रीमान महेश सोनी जी ,(संरक्षक निशिगंधा साहित्य संगम) श्रीमान मंसूर खान जी श्रीमान मुकेश पचौरी जी श्रीमान अरविंद दुबे जी ,श्रीमान मनोज साहू जी, श्रीमान राहुल राय जी, श्रीमान बृजेश त्रिवेदी जी श्रीमान हिमांशु हार्दिक जी एवं श्रीमान मनोज पाराशर जी ने उपस्थित होकर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की उपस्थित समस्त साहित्यकारों की रचनाओं में हिंदी का महत्व भारत की संस्कृति छलक रही थी। रचनाओं की प्रस्तुति के समय महाविद्यालय विद्यार्थी व समस्त स्टाफ की तालियां थमने का नाम नहीं ले रहे थी, जब रचनाओं का दौर चल रहा था तब महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ से डॉक्टर सुमन अवस्थी व जूलॉजी विभाग से श्री पंकज बैरवा ने भी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी साथ ही महाविद्यालय से छात्र संजय यादव व विवेश यादव ने अपना कविता पाठ प्रस्तुत किया एवं बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी पूजा मेहरा ने अपने गुरुजनों के लिए बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत की। हिंदी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल जी सहित श्री हर्ष तिवारी,श्री देवी सिंह राजपूत की उपस्थिति सराहनी रही , कार्यक्रम के समापन के पूर्व मध्य प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता को लेकर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय से डॉक्टर अमिताभ शुक्ल द्वारा उपस्थित समस्त साहित्यकार जन भागीदारी समिति के सम्माननीय सदस्यों ,महाविद्यालय स्टाफ माखन नगर की धरा से उपस्थित विभिन्न काव्य गोष्ठी प्रेमियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। एवं हिंदी विभाग के द्वारा इस शानदार सफल कार्यक्रम की उपस्थित लोगों ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!