प्रदेश एवं जिला इकाई होशंगाबाद के निर्देश अनुसार 12 जनवरी 2025 को तहसील माखन नगर में निर्वाचन अधिकारी अजीत सिंह भदौरिया उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डोलरिया श्रीमती अनंता चौबे सहायक शिक्षक डोलरिया के निर्देशन तथामालक जी पटेल जिला कोषा अध्यक्ष के पर्यवेक्षण में ब्लॉक व तहसील इकाई के निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध सम्पन्न कराए गए । जिसमें ब्लॉक व तहसील इकाई पदाधिकारी इस प्रकार से निर्वाचित हुए । अध्यक्ष पद पर सेवकराम इवने एवं ललित कुमार सोनी को चुना गया। वही सचिव नारायण सिह अहिरवार एवं समदर्शी सोनी को नियुक्त किया गया।कोषाध्यक्ष मनोजकुमार चतुर्वेदीऔर बैनीप्रसाद मेहर को बनाया गया है। उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा एवं संतोष जगरवाल,सहसचिव राजेंद्र मिश्रा ओर रविशंकर कुमरे को चुना गया।
कार्यकारी सदस्य के रूप में मनोज अहिरवार , तुलसीराम यादव, रामचरण यादव ,केशव सिंह पटेल, रमन चौधरी , श्रीमती प्रेमलता गढ़वाल, बाबूलाल मेहर, धीरेंद्र मालवीय चुने गए। वही मनोनीत सदस्य श्रीमती हीरामणि पटेल, अनोज कसेरा,पूर्व तहसील अध्यक्ष धनराज सिंह कुशराम, अजय सोनी, भगवान दास ,यादव, प्रकाश चन्द्र अहिरवार, ओंकार अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे ।