माखन नगर। सिरवार रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। माखन नगर थाना पुलिस ने घायलों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मानागांव निवासी कलीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह माखन नगर से अपनी बाइक पर अपने साथी अनिल के साथ अपने गांव मानागांव लौट रहा। बुधवार सांय करीब साढ़े सात बजे जब वे सिरवार रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज पास पहुंचे तो सिरवाड़ की तरफ से एक गाड़ी चालक तेजरफ्तार, लापरवाही से चलाता हुआ आया और पीछे की तरफ से सीधी टक्कर बाइक को मार दी। टक्कर लगते ही वह तथा उसका साथी अनिल सड़क पर गिर गए, जिसमें दोनों को चोटें आईं। वही कार चालाक वहां से भाग गया। जिसे राहगीरों ने इंदौरी चौक पर पकड़ कर थाने लाय। माखन नगर थाना पुलिस ने कलीराम की शिकायत पर गंगाराम मालवीय कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।