माखन नगर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति सावित्री परनामे के पुत्र एवं सचिव मुकेश परनामे के भाई सुरेश परनामे की 38 वर्ष की अल्प आयु आकस्मिक निधन हो गया। वह बालाघाट में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे एवं करीब एक साल से कैंसर पीड़ित चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 19/12/24 को सुबह 09 बजे गोंदरी घाट मालाखेड़ी पहुंचेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।