Makhannagar : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत अल्पावाधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के पूर्व सम्माननीय अतिथियों व महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्र कवि श्री माखनलाल चतुर्वेदी जी फोटो पर मलयार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की ।स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रभारी प्रोफेसर अमिताभ शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रायोजित था ,यह प्रशिक्षण विगत माह 26 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सॉफ्ट स्किल एवं व्यक्तित्व विकास, रिज्यूम बनाना ,समूह चर्चा, संप्रेषण ,कौशल, तर्कशक्ति ,गणित ,प्रोफेशनल पहनावा, इंटरव्यू देना आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिदिन दो घंटे कक्षाएं संचालित की गई। एक माह चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में सुश्री कशिश यादव स्किल ट्रेनर, सुश्री साक्षी चौरसिया एटीट्यूड टयूटर, एवं सुश्री ईना छाबड़िया पर्सनेलिटी ट्रेनर ने प्रतिदिन दो घंटे का प्रशिक्षण देकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।
26 सितंबर 2023 को प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सुरेश अग्रवाल जी जनभागीदारी अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह अध्यक्ष लायंस क्लब माखन नगर , अजीत सेठी मानव अधिकार आयोग एवं देवी सिंह राजपूत ,जनभागीदारी समिति सदस्य एवं पूर्व लाइंस क्लब अध्यक्ष साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे की अध्यक्षता में पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाण पत्र प्रदान किये। महाविद्यालय सभागार में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में माननीय जन भागीदारी अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल जी ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें कि आप श्री माखनलाल चतुर्वेदी जी की जन्म भूमि में अध्यनरत है और महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण में आप अपनी सहभागिता देते हैं ,निश्चित ही आप बधाई के पात्र हैं और यह प्रशिक्षण कहीं ना कहीं भविष्य में आपके लिए उपयोगी होंगे। उपस्थित समस्त विशिष्ट अतिथियों ने भी समस्त छात्र- छात्राओं को इस प्रशिक्षण प्राप्ति पर शुभकामनाएं दी ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने मुख्य अतिथि सहित समस्त विशिष्ट अतिथियों का आभार किया कि आपने हमारे छोटे से निवेदन पर महाविद्यालय में उपस्थित होकर विद्यार्थियों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण में अपना समय दिया । आज के कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रभारी प्रोफेसर अमिताभ शुक्ला द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन के पूर्व महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर आरके चौकीकर ने उपस्थित सम्माननीय अतिथिगणों व महाविद्यालय स्टाफ व समस्त प्रशिक्षण प्रतिभागियों एवं एक माह तक प्रशिक्षण देने वाले तीनों प्रशिक्षकों का संपूर्ण महाविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया कि आप लोगों ने इस प्रशिक्षण में निश्चित ही महाविद्यालय के छात्रों को विषम परिस्थितियों में उचित निर्णय लेने हेतु सक्षम किया।