माखननगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में आज एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापुरम एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों ने भाग लिया।
ट्राइडेंट बुधनी, वर्धमान बुधनी, पुखराज, शिव शक्ति एग्रीगेट, डिफरेंट मैनेजमेंट डेवलपमेंट तथा एलआईसी सहित अन्य कंपनियों ने प्रतिभागियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण और संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कुल 110 विद्यार्थियों ने कैंप में भाग लिया, जिनमें से 52 विद्यार्थियों का प्राथमिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण हेतु किया गया। यह चयन विद्यार्थियों की प्रतिभा, रुचि एवं आवश्यकता के अनुरूप किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. आई.एस. कनेश के मार्गदर्शन तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. क्षमा मेहरा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। कैंप में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि उनके आत्मविश्वास और करियर मार्गदर्शन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।