माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में युवाओं को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने हेतु महाविद्यालय में एचआईवी एड्स रोग और रोकथाम विषय पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ आई एस कनेश और सदस्य पंकज बैरवा के निर्देशन में विद्यार्थियों को जागरुक करने और विषय के प्रति जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए फ़िल्म के माध्यम से जानकारी और संदेश दिया गया। डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के माध्यम से विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ विषय एचआईवी एड्स को समझा। रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो.आर.एस. पटेल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए एड्स विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे, नोडल अधिकारी प्रो.आर. के. चौकीकर, प्रो. अमिताभ शुक्ला, महाविद्यालय स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।