
दीपकशर्मा / माखननगर: मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार 26 फरवरी 2024 को जनपद माखननगर सीईओं संदीप डाबर का स्थानांतरण सीई्ओं जनपद पंचायत नालक्षा जिला धार किए जाने के फलस्वरूप संदीप डाबर को 15 मार्च 2024 को अपरान्ह नवीन पदस्थपना हेतु भारमुक्त कर दिया गया एवं जनपद पंचायत माखननगर का प्रभार सतीशचंद्र् अग्रवाल अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम को सौपा गया है।