माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में शहर के सर्व ब्राह्मण समाज महिला मण्डल जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा दुबे, श्रीमती अलका पुरोहित, रमेश तिवारी एवं अन्य सदस्यों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित शिव मंदिर के पास आम, बरगद , पिपल एवं बिल के पौधे का रोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे, नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल, डॉ अनिता साहू, क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा , महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।