माखननगर : कलेक्टर सोेनिया मीना,जिला पंचायत सीईओं सुजान सिंह रावत, स्वच्छ भारत मिशन जिला समंव्यक प्रीति बरखड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप डाबर के निर्देश एवं मार्गदर्शन में जनपद पंचायत माखन नगर अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छ माखन नगर के नाम से जनपद क्षैत्र में अभियान शुरू किया गया जिसमें माखन नगर जनपद की 61 ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रति दिवस साफ सफाई रोड किनारे के घूड़े,नाली सफाई, शासकीय कार्यालय की सफाई, घरों की साफ सफाई एवं पॉलिथीन मुक्त बनाने का विशेष अभियान चल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा नियमित साफ सफाई कर कार्यालय ग्रुप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मंागरोल में पूरी पंचायत ने गांव में सफाई अभियान चलाया। सरपंच देवकी यादव ने इस अभियान का शुभारंभ किया। उनके साथ ग्राम के लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारा गांव साफ-सुथरा होगा तो प्रशंसा भी लोग अधिक करेंगे। हमें अपने गांव को ऐसा स्वच्छ बनाना है कि हर कोई इसकी प्रशंसा करें।
अगर ऐसा करने में हम सफल हो गए तो माना हमारा प्रयास भी सफल हो गया। उन्होंने कहा कि अगर हम प्रत्येक दिन दस मिनट ही अगर ध्यान दे तो हमारा गांव साफ सुथरा बन सकता है। हम अपने घर को साफ सुथरा रखते है उसी प्रकार हमें अपने गांव को साफ सुथरा बनाना होगा।अपने घर का कूड़ा गांव की गलियों में डालने की बजाए कूड़ादान में डालना चाहिए। इस पर पंचायत की गलियों व चौक चौराहों पर विशेष अभियान चलाया गया।