
जनपद पंचायत के ग्राम बगरातवा में शाम क़रीब साढ़े छह बजे की घटना है। कुछ लोगों से नया माना सरपंच के देवर के साथ मारपीट जैसे ही इस घटना की जानकारी सरपंच पति को लगी तो भी बगरातवा पहुंच गया। वहां आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर पैसे लूट लिए। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी क़रीब सौ से डेढ़ सो ग्रामीणों ने बगरातवा पहुंच कर आरोपियों के घर को घेर लिया।
एस आईं की सूझबूझ से बड़ी घटना टली
बगरातवा चौकी प्रभारी रामेश्वर गोस्वामी को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी अपने दो साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे और पुलिस बल आने तक ग्रामीणों को समझाते रहे। फ़िर थाना प्रभारी राजपाल जादौन को सूचना दी। उसके बाद बगरातवा में घटना स्थल पर एस डी ओ पी पुलिस बल के साथ पहुंच कर भीड़ पर काबू पाया। ग्रामीणों को समझाइस दी और आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज की।
चार लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज
जगदीश यादव ने देनवा पोस्ट को बताया कि बगरातवा में करीब शाम 6:30 बजे कुछ लोगों ने मेरे भाई सतीश यादव के साथ मारपीट की उसने फोन लगाकर इस बात की जानकारी मुझे दी। मैं तुरंत बगरातवा पहुंचा और मैंने आप ए पिंटू सोलंकी, अनिकेत मेहरा, बृजेश पटेल एवं एक अन्य से मैंने कहा कि मेरे भाई के साथ किस बात को लेकर मारपीट की ,तो वह लोग मुझे भी गालियां देने लगे और मेरे साथ मारपीट करने लगे।